Friday, November 22"खबर जो असर करे"

4 बच्चों की मां का 14 साल के लड़के पर आया दिल, प्यार में दोनों घर छोड़कर हुए लापता

नई दिल्‍ली । दिल तो दिल है, किस पर आ जाए कहा नहीं जा सकता. आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) में ऐसे ही एक मामले में 4 बच्चों की मां (Mother) का 14 साल के लड़के (boys) पर दिल आ गया. लड़का भी उसे पसंद करने लगा. दोनों के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन (extra marital relation) भी बनने लगे. इसी बीच जब लड़के के घरवालों को उसके अजीब व्यवहार पर शक हुआ तो दोनों घर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने अब दोनों को रिकवर कर लड़के को उसके पैरंट्स की कस्टडी में दे दिया है. जबकि महिला को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की घटना
पुलिस के मुताबिक यह घटना आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कृष्णा जिले के गुडीवाड़ा कस्बे की है. सर्कल इंस्पेक्टर वी. दुर्गा राव ने बताया कि महिला अपने पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ मोबाइल फोन पर गेम खेलती थी. रोजाना गेम खेलने के दौरान वह 14 साल के एक लड़के के प्रति आकर्षित हो गई और उसे प्रपोज किया. लड़के ने उसका प्रपोजल स्वीकार कर लिया. इसके बाद वह पति के काम पर जाने के बाद लड़के को घर बुलाकर संबंध (Relationship) बनाने लगी.

घर से भागकर हैदराबाद में रहने लगे
सर्किल इंस्पेक्टर के मुताबिक लड़का एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता था. जब वह पढ़ाई छोड़कर रोजाना पड़ोस के घर में जाने लगा तो उन्हें उस पर शक हुआ और उसे डांट लगाई. लड़के ने यह बात महिला को बताई तो दोनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला कर कर लिया. इसके बाद महिला और वह लड़का घर से भागकर 19 जुलाई को हैदराबाद पहुंच गए. वहां पर उसने बालानगर इलाके में किराए पर मकान लिया था और लड़के के साथ रहने (Relationship) लगी.

लड़के के पैरंट्स ने दर्ज करवाया मुकदमा
महिला के अचानक लापता होने से उसके पति और बच्चे परेशान थे. इसी बीच अपने बेटे और महिला को लापता देख पैरंट्स ने पुलिस में कंप्लेंट की. जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. कुछ दिन हैदराबाद में रहने के बाद लड़के का वहां मन नहीं लगा और उसने घर जाने की इच्छा जताई. इस पर महिला ने कहा कि उसके पास उसे घर वापस भेजने के लिए पैसे नहीं है. इसके बाद लड़के ने दोस्तों को फोन कर मदद की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉंस नहीं दिया. इसके बाद लड़के ने अपने पैरंट्स को फोन करके बताया कि वह हैदराबाद में है और घर वापस लौटना चाहता है.

पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर जेल भेजा
पैरंट्स के जरिए यह सूचना मिलने के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस की एक टीम मंगलवार को तेलंगाना के हैदराबाद शहर में पहुंची और वहां पर महिला और लड़के को रिकवर कर लिया.बुधवार को उन्हें गुडीवाड़ा ले जाया गया, जहां पर लड़के को उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया. जबकि महिला को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया. सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला पर अपहरण और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.