Friday, September 20"खबर जो असर करे"

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीजः श्रीलंका लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया

इंदौर। इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) का 10वां मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में श्रीलंका लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में मोर्ने वैन विक की शानदार अर्धशतकी पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए। जीवन मेंडिस ने नाबाद 43, पहले उपुल थरंगा ने 30 रन, दिलशान मुनावीरा ने 26 रन, गुणरत्ने 25 रन, चमारा सिल्वा ने 18, उडाना छह रन व तिलकत्ने दिलशान ने एक रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर ने दो, वेरान फिलेंडर, जेहान बोथा ने एक एक विकेट लिए। दो खिलाड़ी रन आउट हुए है। दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोडस ने अपने चिरपरिचित अंदाज में शानदार फील्डिंग की।

जवाब दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने भी 18 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद मोर्ने और अलवीरो पीटरसन (22) के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई थी। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन मोर्ने ने 56 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। हालांकि, इसके बावजूद अफ्रीका जीत नहीं पाई। पीटरसन 22 रन को मेंडिस ने आउट किया, वहीं एड्रयू पुटिक को तिलकरत्ने दिलशान ने बोल्ड किया। रुडोल्फ रनआउट हुए और जोंटी रोडस को उडाना ने बोल्ड किया। फिलेंडर ने 13 रनों का सहयोग दिया।

तिलकरत्ने दिलशान की श्रीलंका लीजेंड्स ने लगातार तीसरी जीत है, जबकि जोंटी रोड्स की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम न्यूजीलैंड पर 9 विकेट की जोरदार जीत के बाद इंदौर आई थी। (एजेंसी, हि.स.)