Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मप्र : दलित लड़की को स्कूल जाने से रोका, विरोध करने पर परिवार के साथ की मारपीट, 7 लोग गिरफ्तार

शाजापुर । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के बावलियाखेड़ी गांव में एक दलित लड़की (girl) को स्कूल (school) जाने से रोकने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. यहां तक कि दबंगों ने न सिर्फ लड़की को स्कूल जाने से रोका, बल्कि उसका स्कूल बैग भी छीन लिया. जब उसके भाई ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद गांव में दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मामला बावलियाखेड़ी का है. यहां 16 साल की दलित लड़की को गांव के ही 3 युवकों ने स्कूल जाने से मना कर दिया. इन युवकों का कहना था कि उनके गांव से कोई भी लड़की स्कूल पढ़ने नहीं जाती, इसलिए वह भी नहीं जाएगी. इस बात का जब लड़की के भाई ने विरोध किया तो तीनों लड़कों ने लड़की के भाई के साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चले.