Friday, November 1"खबर जो असर करे"

केनरा बैंक को जून तिमाही में 2022 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

-वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मुनाफा 72 फीसदी उछला

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के केनरा बैंक (Canara Bank) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 72 फीसदी (Profits jump 72 per cent) उछलकर 2,022.03 रुपये (Rs 2,022.03) पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,177.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

केनरा बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 72 फीसदी उछलकर 2,022.03 रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,177.47 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के मुताबिक फंसे कर्ज में कमी आने और आमदनी बढ़ने से उसके मुनाफे में इजाफा हुआ है।

इस दौरान बैंक की कुल आय भी बढ़कर 23,351.96 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 20,940.28 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का ब्याज से प्राप्त मूल आय 8.3 फीसदी बढ़कर 18,176.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता मामले में भी सुधार हुआ है। 30 जून के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 6.98 फीसदी रह गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में ये आंकड़ा 8.50 फीसदी था।

पहली तिमाही में बैंक का सकल एनपीए अथवा फंसा कर्ज कम होकर 54,733.88 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 58,215.46 करोड़ रुपये था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 18,504.93 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 22,434 करोड़ रुपये रहा था। एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 88 फीसदी बढ़कर 2,058.31 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,094.79 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की एकीकृत आय पिछले वर्ष के 23,018.96 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,739.27 करोड़ रुपये हो गई। (एजेंसी, हि.स.)