नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। दिन के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार दिन के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा और पहले सत्र में ही दिन के सबसे निचले स्तर पर भी आ गया। बाजार के उतार-चढ़ाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स आज ऊपरी स्तर से 592 अंक से अधिक और निफ्टी ऊपरी स्तर से 177 अंक तक नीचे लुढ़क गया।
आज दिनभर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बढ़त नजर आई। सेक्टोरल आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और मेटल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह फर्टिलाइजर और शुगर सेक्टर के शेयरों में भी दिनभर खरीदारी होती रही। लेकिन ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयर दिनभर दबाव में कारोबार करते रहे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 39.38 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,285.36 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के जोरदार समर्थन से सेंसेक्स एक झटके में ही 320.69 अंक की उछाल के साथ 59,566.67 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया।
बाजार में गिरावट का ये दौर 11 बजे के थोड़ी देर पहले तक जारी रहा। इस समय तक सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 592.41 अंक टूटकर 271.72 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 58,974.26 अंक तक पहुंच गया था। लेकिन इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने जोर लगाया, जिसकी वजह से अगले 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स निचले स्तर से रिकवर करके हरे निशान में पहुंच गया।
खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने रिकवरी जरूर की, इसके बावजूद ये सूचकांक लगातार एक सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बाजार में एक बार फिर बिकवाली तेज हो जाने की वजह से सेंसेक्स दोबारा लाल निशान में चला गया और 48.99 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,196.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 29.90 अंक की मजबूती के साथ 17,695.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी तेज खरीदारी होने की संभावना के कारण 98.85 अंक उछल कर 17,764.65 अंक तक पहुंच गया, लेकिन उम्मीद के विपरीत बाजार में लिवाली के जगह बिकवाली का दबाव बन गया। इसकी वजह से निफ्टी तेजी से नीचे गिरने लगा।
निफ्टी में गिरावट का ये दौर 10:30 बजे के तक जारी रहा, जिसके कारण यह सूचकांक ऊपरी स्तर से 177 अंक का गोता लगाकर 78.15 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,587.65 अंक तक पहुंच गया। बाजार में आई इस गिरावट के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाला, जिसकी वजह से थोड़ी देर बाद ही निफ्टी वापस हरे निशान में पहुंचकर सीमित दायरे में रहते हुए कारोबार करने लगा। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से निफ्टी एक बार फिर गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद ये सूचकांक 10.20 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,655.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर शेयर बाजार में हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 3.10 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.82 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.40 प्रतिशत, श्री सीमेंट 1.69 प्रतिशत और टाटा स्टील 1.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व 2.34 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 2.29 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.47 प्रतिशत, यूपीएल 1.17 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक 1.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)