Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

संभलने के बाद फिर लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1014 अंक तक की गिरावट

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार के कारोबार के लिहाज से सप्ताह का चौथा दिन एक बार फिर गिरावट वाला दिन बनकर सामने आया। वैश्विक स्तर पर पड़ रहे जोरदार दबाव की वजह से शेयर बाजार ने आज के कारोबार के शुरुआत कमजोरी के साथ की। दिन में बाजार ने खरीदारी के सपोर्ट से काफी हद तक रिकवर भी की, लेकिन खरीदार शेयर बाजार को अंत तक संभाल नहीं सके। जिसके कारण बाजार एक बार फिर बिकवाली के दबाव आ गया और 1.2 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरकर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 826.54 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 58,710.53 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना। इसकी वजह से सेंसेक्स 898.61 अंक लुढ़क कर 58,638.46 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर खरीदारों का कब्जा हो गया और चौतरफा लिवाली शुरू हो गई।

बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने तेजी से रिकवर करना शुरू किया। सेंसेक्स की रिकवरी सुबह 10:30 बजे तक लगातार होती रही। इस समय तक ये सूचकांक 671.33 अंक की रिकवरी के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 59,309.79 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए। बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा।

बिकवाली के दबाव की वजह से दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 1,014.50 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 58,522.57 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार में खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,766.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 273.60 अंक की गिरावट के साथ 17,485.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही निफ्टी को खरीदारों का सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने तेजी से रिकवरी शुरू कर दी। बाजार में खरीदारी का दौर सुबह 10:30 बजे तक चला। इस समय तक निफ्टी रिकवरी करके 17,695.60 अंक तक पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में तेज बिकवाली का दबाव शुरू हो गया और निफ्टी भी इस दबाव में लगातार नीचे गिरता चला गया।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के करीब निफ्टी 290.85 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 17,468.45 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में एक बार फिर खरीदारी की शुरुआत हुई, जिसके कारण निफ्टी निचले स्तर से थोड़ा सुधर कर 216.50 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,542.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 7 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ बंद हुए। इसी तरह एनएसई के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से 7 इंडेक्स बिकवाली के दबाव में गिरकर बंद हुए, जबकि सिर्फ 4 इंडेक्सों को खरीदारी का सपोर्ट मिल सका।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों में से टाटा कंस्ट्रक्शन 3.55 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.62 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.62 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.57 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.88 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्री 2.94 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.81 प्रतिशत, टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) 2.47 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)