– सेंसेक्स ने निचले स्तर से की 351 अंक की रिकवरी
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफावसूली के दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। दिन के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में बिकवाली का दबाव अधिक था। दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण शेयर बाजार रिकवरी करके हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
आज के कारोबार में रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में आमतौर पर खरीदारी का जोर बना रहा। हालांकि आईटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर पर बिकवाली का दबाव बना रहा। आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 15 शेयर मुनाफा कमाकर बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए जबकि 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से मजबूत होकर बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 179.94 अंक की गिरावट के साथ 60,080.19 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कारोबार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 291 अंक की कमजोरी के साथ 59,969.08 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारों ने बाजार को संभालने के लिए तेजी से लिवाली की शुरुआत की।
इस लिवाली के सपोर्ट से 10 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स निचले स्तर से रिकवरी करके 27 अंक की बढ़ोतरी के साथ 60,287.13 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव करने के कारण सेंसेक्स में गिरावट आने लगी। दोपहर 12 बजे तक बाजार में लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण सेंसेक्स 313.69 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 59,946.44 अंक तक पहुंच गया।
दिन के पहले कारोबारी सत्र में आई गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में सुधार आने लगा। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में लगातार हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स निचले स्तर से 351.56 अंक की रिकवरी करके 37.87 अंक की बढ़त के साथ 60,298 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 45.60 अंक की गिरावट के साथ 17,898.65 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के कारण निफ्टी की स्थिति में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। इसके बाद बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी तेजी से नीचे गिरने लगा।
दोपहर 12 बजे तक बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 92.20 अंक का गोता लगाकर आज के निचले स्तर 17,852.05 अंक तक पर पहुंच गया। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी को भी काफी सहारा मिला। खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने निचले स्तर से 104.45 अंक की रिकवरी करके 12.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,956.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक 3.52 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.09 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 1.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.52 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। ओएनजीसी 2.94 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.10 प्रतिशत, यूपीएल 2.09 प्रतिशत, विप्रो 1.81 प्रतिशत और बीपीसीएल 1.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)