बर्मिंघम। हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक (Harmanpreet Singh’s hat-trick) की बदौलत भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) ने गुरूवार को वेल्स को 4-1 से हराकर अजेय रहते हुए राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) के सेमीफाइनल में प्रवेश (semifinal entry) किया।
इस मैच में दोनों टीमों ने जोरदार शुरूआत की। मैच का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रामक रूख अपनाया। मैच के 18वें और 19वें मिनट में दो पेनल्टीकॉर्नर मिले और हरमनप्रीत सिंह ने दोनों पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही।
मध्यांतर के बाद एक बार फिर भारतीय टीम ने आक्रमण शुरू किया। मैच के 41वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की। मैच के 49वें मिनट में गुरजंत सिंह ने फील्ड गोल कर भारत को 4-0 आगे कर दिया।
मैच के 55वें मिनट में वेल्स को पेनल्टीकॉर्नर मिला, जिसे गैरेथ फर्लांग ने गोल में बदलकर वेल्स का खाता खोला और स्कोर 4-1 हो गया। अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप में पहले स्थान में रहने पर भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)