– सेंसेक्स में 761 अंक तक की उछाल, निफ्टी 243 अंक तक उछला
नई दिल्ली। मौजूदा कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन भी घरेलू शेयर बाजार के लिए जोरदार तेजी वाला साबित हुआ। भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन शानदार मजबूती दर्ज करके तेजी की हैट्रिक लगाई। दिन भर हुई खरीदारी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टर और इंडेक्स में तेजी का रुख बना रहा। चौतरफा हुई खरीदारी के कारण शेयर बाजार आज 1.25 प्रतिशत से अधिक चढ़कर होकर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 400.34 अंक की मजबूती के साथ 57,258.3 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत से ही शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल बनने लगा, जिसके कारण सेंसेक्स में भी तेजी आने लगी। लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 673.96 अंक की मजबूती के साथ 57,531.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से बाजार में बिकवाली का दबाव भी बनता नजर आया। बिकवाली का दबाव 11 बजे के थोड़ी देर पहले तक बना रहा। उसके बाद एक बार फिर बाजार में खरीदारी तेज हो गई। कारोबार के दौरान बीच-बीच में बिकवाली का हल्का झटका भी लगता रहा, लेकिन लिवाली का जोर इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स की गति पर बिकवाली का कोई विशेष असर नहीं पड़ा।
कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले 3 बजे के करीब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने खरीदारी और तेज कर दी, जिसके कारण अगले 10 मिनट में ही सेंसेक्स 761.48 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 57,619.27 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण ये सूचकांक सर्वोच्च स्तर से थोड़ा फिसल कर 712.46 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,570.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 149.90 अंक की बढ़त के साथ 17,079.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही खरीदारों ने बाजार पर कब्जा कर लिया, जिससे निफ्टी की गति तेज होती गई। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक निफ्टी 212.15 अंक की मजबूती के साथ 17,141.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।
हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव बढ़ गया, जिससे निफ्टी की गति भी प्रभावित हुई। अगले एक घंटे के कारोबार के दौरान इस सूचकांक की चाल में कमजोरी बनी रही। सुबह 11 बजे के बाद खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में मजबूती के साथ मोर्चा संभाल लिया, जिससे निफ्टी की चाल भी मजबूत होती गई।
शाम 3 बजे के करीब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी की गति और भी तेज हो गई। थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 243.20 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,172.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 20 मिनट के कारोबार के दौरान निफ्टी ऊपरी स्तर से मामूली रूप से खिसक कर 228.65 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,158.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 8.64 प्रतिशत, टाटा स्टील 7.22 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.77 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 5.40 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 4.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 3.98 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.99 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.77 प्रतिशत, डिविज लेबोरेट्रीज 0.47 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)