Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शतरंज ओलंपियाड: रिकॉर्ड 6 टीमें उतारेगा भारत, 30 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। भारत चेन्नई के महाबलीपुरम में शतरंज ओलंपियाड के 44 वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा शतरंज आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच होगा।

ओपन सेक्शन में 188 टीमों और महिला वर्ग में 162 टीमों के साथ रिकॉर्ड 187 देशों के भाग लेने के साथ, ओलंपियाड में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी होगी।

ओलंपियाड में छह टीमों (तीन खुले में और तीन महिलाएं) में कुल 30 भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे, जिनमें से प्रत्येक राउंड में चार को मैदान में उतारा जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)