Friday, September 20"खबर जो असर करे"

आरआईएल को जून तिमाही में 17,955 करोड़ रुपये का मुनाफा

-कंपनी का मुनाफा 46 फीसदी उछलकर 17,955 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली। देश और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी (largest private sector company) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। आरआईएल का मुनाफा (RIL’s Profits) वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 46.29 फीसदी उछलकर 17,955 करोड़ रुपये (46.29 per cent jump to Rs 17,955 crore) पर पहुंच गया।

आरआईएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 46.29 फीसदी बढ़कर 17,955 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 12,273 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसी तरह कंपनी का पहली तिमाही में समेकित राजस्व सालाना आधार पर 53 फीसदी उछलकर 2,42,982 करोड़ रुपये रहा।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने जारी बयान में कहा कि तेल समेत दूरसंचार क्षेत्र के कारोबार में जबरदस्त आय से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है। आरआईएल के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 26.6 रुपये प्रति शेयर रही है, जो 42.7 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान रिलायंस का निर्यात 96,212 करोड़ रुपये रहा, जो 71.3 फीसदी ज्यादा है। (एजेंसी, हि.स.)