-यात्री वाहनों का निर्यात पहली तिमाही में बढ़कर 1,60,263 इकाई पर पहुंचा
नई दिल्ली। देश का यात्री वाहनों (Country’s passenger vehicles) का निर्यात (export) वित्त वर्ष 2022-23 ( FY 2022-23) की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही (First (April-June) Quarter) में सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 1.60 लाख इकाई से ज्यादा रहा है।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया है कि अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों का निर्यात बढ़कर 1,60,263 इकाई पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में देश का वाहन निर्यात 1,27,083 इकाई रहा था। इस दौरान यात्री कारों का निर्यात 88 फीसदी बढ़कर 1,04,400 इकाई पर पहुंच गया, जबकि इस अवधि में यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 18 फीसदी बढ़कर 55,547 इकाई रहा, लेकिन समीक्षाधीन तिमाही में वैन का निर्यात सालाना आधार पर घटकर 316 इकाई रह गया, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 588 इकाई रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही के दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का यात्री वाहनों का निर्यात 53 फीसदी बढ़कर 68,987 इकाई पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में मारुति का निर्यात 45, 056 इकाई रहा था। इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया का निर्यात 15 फीसदी बढ़कर 34,520 इकाई रहा है।
इस दौरान किआ इंडिया का निर्यात 21,459 इकाई रहा, जबकि निसान मोटर इंडिया का निर्यात 11,419 इकाई और फॉक्सवैगन का निर्यात 7,146 इकाई रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यात्री वाहन निर्यात प्रभावित हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)