Friday, November 22"खबर जो असर करे"

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, जोश हेजलवुड हुए बाहर

दुबई। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑलराउंडर माइकल नेसर को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है।

आईसीसी ने रविवार को बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने नेसर को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दोनों टीमें –
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ।