Friday, September 20"खबर जो असर करे"

WPL: पहले संस्करण के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी, स्मृति मंधाना बनी सबसे महंगी खिलाड़ी

– नीलामी में 87 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 59.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रकिया पूरी हो गई। नीलामी में 87 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 59.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

स्मृति मंधाना लीग में सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लीग में सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। उन्हें आरसीबी ने 3.4 करोड़ में खरीदा है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर रहीं, जिन्हें 3.2 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

नीलामी में सबसे मंहगी बिकने वाली खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की नताली साइवर (3.2 करोड़, मुंबई इंडियंस), चौथे नंबर पर भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (2.6 करोड़ – यूपी वारियर्स), पांचवें नंबर पर भारत की ही जेमिमाह रोड्रिग्स (2.2 करोड़ –दिल्ली), छठें नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (2 करोड़, दिल्ली), सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ( 2 करोड़, गुजरात जायंट्स), आठवें नंबर पर ऋचा घोष ( भारत, 1.9 करोड़ – आरसीबी), नौवें नंबर पर पूजा वस्त्राकर (भारत) – 1.9 करोड़ –मुंबई), दसवें नंबर पर सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड- 1.8 करोड़ – यूपी वारियर्स), 11वें नंबर पर एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया – 1.7 करोड़ – आरसीबी), 12वें नंबर पर मारिजने कप्प (दक्षिण अफ्रीका – 1.5 करोड़ –दिल्ली), 13वें नंबर पर यास्तिका भाटिया (भारत – 1.5 करोड़ –मुंबई) और 14वें नंबर पर मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया – 1.1 करोड़ –दिल्ली) रहीं।

महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए टीम लाइन अप-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) : स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कासत, इन्द्राणी राय, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीदर नाइट, डेन वैन नीकेर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट, सहाना पवार।

मुंबई इंडियंस : हरमनप्रीत कौर, नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हीदर ग्राहम, हेले मैथ्यूज, च्लोए ट्रायॉन, हुमायरा काज़ी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट,

गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड,हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहैम, मानसी जोशी,दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्वनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया,शबनम एमडी,

यूपी वारियर्स: सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, शबनीम इस्माइल, एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख।

दिल्ली कैपिटल्स : जेमिमाह रोड्रिग्स, मैग लैनिंग, शैफाली वर्मा, मारिजने कप्प, शिखा पांडेय, राधा यादव, तीतास साधु, ऐलिस कैपसी, तारा नॉरिस, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, मीनू मणि, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल।

नीलामी में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी
तज़मिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका),लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), तमसिन ब्यूमोंट (इंग्लैंड),सुने लूस (दक्षिण अफ्रीका), डैनी व्याट (इंग्लैंड),चमारी अथापथु (श्रीलंका),अनुष्का संजीवनी (श्रीलंका),बर्नाडाइन बेजुइडेनहौट (न्यूज़ीलैंड), एमी जोन्स (इंग्लैंड), शामिलिया कोनेल (वेस्टइंडीज), फ्रेया डेविस (इंग्लैंड),जहांआरा आलम (बांग्लादेश), ली ताहुहु (न्यूज़ीलैंड), अयाबोंगा खाका (दक्षिण अफ्रीका), शकीरा सेलमन (वेस्टइंडीज), सारा ग्लेन (इंग्लैंड),नॉनकुलुलेको म्लाबा (दक्षिण अफ्रीका), इनोका राणावीरा (श्रीलंका), अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया),अफी फ्लेचर (वेस्टइंडीज),फ्रान जोनास (न्यूज़ीलैंड),नादिन डी क्लार्क (दक्षिण अफ्रीका),सलमा खातून (बांग्लादेश), रिशिता बसु, सौम्या तिवारी, ग्रेस स्क्रिवेंस (इंग्लैंड), अर्चना देवी,जी त्रिशा,मन्नत कश्यप,नजला सी एम सी,शबनम शकील,फलक नाज़,सोनिया मेंढिया,शोरना एक्टर,शिखा शालोत,कैथरीन साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड), सिमरन बहादुर,अनुजा पाटिल, स्वागतिका रथ, कैथरीन ब्रायस, सारा ब्राइस,निशु चौधरी, संजना एस तरन्नुम पठान, शिप्रा गिरी,आरुषि गोयल,ईश्वरी सावकर, दिव्या ज्ञानानंद,महिका गौर,एकता बिष्ट, गौहर सुल्ताना, मेघना सिंह, भारती फुलमई, टेस फ्लिंटॉफ, नीतू सिंह,परुषी प्रभाकर। (एजेंसी, हि.स.)