मुंबई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League 2023 (WPL) के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians – MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore- RCB) को 9 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में बैंगलोर ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने हेले मैथ्यूज (77*) और नेट साइवर (55*) की पारियों की बदौलत 15वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
पहले खेलते हुए बैंगलोर ने 43 के स्कोर तक सोफी डिवाइन (16), स्मृति मंधाना (23), दिशा कसात (0) और हीथर नाइट (0) के विकेट खो दिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच ऋचा घोष (28), कनिका आहूजा (22) और श्रेयांका पाटिल (23) ने छोटी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में मुंबई से मैथ्यूज और साइवर ने शतकीय साझेदारी करके टीम को बड़ी जीत दिला दी।
अपने पहले मैच में अर्धशतक से चूकने वाली मैथ्यूज ने आज कोई कसर नहीं छोड़ी और विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। उन्होंने 26 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 38 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली। इससे पहले गेंदबाजी में मैथ्यूज ने अपने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
मुंबई की सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 23 रन बनाकर 45 के स्कोर पर आउट हुई। पहले विकेट के पतन के बाद नेट साइवर बल्लेबाजी के लिए आई। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। साइवर ने मैथ्यूज के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। साइवर ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर किया। उन्होंने गेंदबाजी में 1 विकेट लिया था।
अपने पहले मैच में 4 विकेट लेने वाली साइका इशहाक ने आज भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 26 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने एक ओवर में ही कसात और नाइट को पवेलियन भेज दिया है। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज इशहाक फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है। उनके सबसे नजदीक नोरा हैरिस और किम गार्थ है, जिन्होंने 5-5 विकेट लिए हुए हैं।