नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup Qualifiers 2023) के 19वें मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland cricket team) को 82 रन से हरा दिया है। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और श्रीलंका 49.3 ओवर में 245 रन ही बना पाई। हालांकि, जब स्कॉटलैंड बल्लेबाजी करने आई तो क्रिस ग्रीव्स (56) को छोड़कर और कोई बड़ी पारी नहीं खेला पाया।
श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 43 रन तक 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद पथुम निसांका ने 75 रन की शानदार पारी खेली। चरिथ असलंका ने मैच ने 63 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मार्क वाट ने 3 विकेट और ग्रीव्स ने 4 विकेट लिए। महेश तीक्ष्णा के साथ श्रीलंका के अन्य गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरी स्कॉटलैंड टीम 163 रन पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका के लिए निसांका ने 50 गेंदों में अपने वनडे करियर का 9वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 85 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 88.24 की रही। निसांका ने अपने वनडे करियर की 30वीं पारी के दौरान अपने 1,000 रन पूरे किए हैं।
असलंका ने श्रीलंका के लिए मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 65 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने किसी भी स्कॉटलैंड के बल्लेबाज को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। तीक्ष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके। वनिंदु हसरंगा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 6 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। अन्य गेंदबाजों ने भी इन दोनों खिलाड़ियों का भरपूर साथ निभाया। कसुन रजिथा, दसुन शनाका और लाहिरू कुमारा को 1-1 विकेट मिले।
स्कॉटलैंड के लिए बल्लेबाजी में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले ग्रीव्स ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 6.3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। वह स्कॉटलैंड के लिए 19वां मैच खेल रहे थे और अब उनके 15 विकेट हो गए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। अपनी 56 रन की पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 136.59 की रही।