Friday, November 22"खबर जो असर करे"

World Cup Qualifiers 2023: स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup Qualifiers 2023) के 16वें मुकाबले में रविवार को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland cricket team) ने ओमान क्रिकेट टीम (Oman cricket team) को 76 रन से हरा (beat) दिया। स्कॉटलैंड टीम की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है। दूसरी तरफ ओमान टीम की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। स्कॉटलैंड की जीत के हीरो ब्रैंडन मैकमुलेन रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे। टीम के लिए मैकमुलेन (136) ने सबसे अधिक रन बनाए। 321 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी ओमान टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 244 रन ही बना सकी और मैच हार गई। ओमान के लिए नसीम खुशी ने सबसे अधिक 69 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस ग्रीव्स ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।

ओमान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 25 के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे जिससे टीम अंत तक नहीं उबर पाई। विकेटकीपर बल्लेबाज नसीम खुशी ने टीम की ओर से सबसे अधिक 69 रन बनाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया। टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी सातवें विकेट के लिए खुशी और शोएब खान (36) के बीच हुई। दोनों ने 84 गेंदों में 105 रन जोड़े।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मैकमुलेन ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। उन्होंने 112.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में 136 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी निकले। मैकमुलेन ने अपने छोटे से वनडे करियर में अपनी ऑलराउंड प्रतिभा से काफी प्रभावित किया है। वह अब तक 11 मैचों में 326 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी ले चुके हैं।

स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 96.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। बेरिंग्टन ने इस मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए मैकमुलेन के साथ मिलकर 122 गेंदों में 138 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। यह बल्लेबाज अब तक वनडे करियर में 127 के उच्चतम स्कोर के साथ 4 शतक भी जमा चुका है।

ओमान के सबसे अनुभवी गेंदबाज बिलाल खान ने इस मुकाबले में यादगार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर के अपने स्पैल में 55 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.50 की रही।