Friday, September 20"खबर जो असर करे"

World Cup Qualifiers 2023: ओमान ने आयरलैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर

बुलवायो (Bulavaayo.)। विश्व कप क्वालीफायर्स (World Cup Qualifiers 2023) के चौथे मैच में ओमान क्रिकेट टीम (Oman cricket team) ने आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland cricket team) को 5 विकेट से हराकर उलटफेर कर दिया है। बुलवायो एथलेटिक क्लब में खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। जवाब में ओमान ने 49वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।

आयरलैंड ने 69 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद टेक्टर ने अर्धशतक लगाकर टीम को संकट से उबारा। मध्यकम्र में डॉकरेल ने 91 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में ओमान को 9 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद कश्यप प्रजापति (72), आकिब इलियास (52) और जीशान महमूद (59) ने अर्धशतक लगाए। अंत में नदीम ने 53 गेंदों में 46* रन की पारी खेलकर जीत दिलाई।

नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए हैरी टेक्टर ने 78 गेंदों पर अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 82 गेंदों पर 63.41 की स्ट्राइक रेट से 52 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए। टेक्टर ने अपने करियर में 33 वनडे की 31 पारियों में 53.28 की औसत और 82.37 की स्ट्राइक रेट से 1,332 रन बनाए हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जब आयरलैंड ने 107 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया था, तब डॉकरेल बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अच्छी लय में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 5वें विकेट के लिए टेक्टर के साथ मिलकर 79 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। उन्होंने 89 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली।

इस बीच डॉकरेल ने अब छठे नंबर पर खेलते हुए आयरलैंड के लिए तीसरा सबसे बड़ा एकदिवसीय स्कोर बनाया है। केवल जॉन मूनी (96 बनाम स्कॉटलैंड, 2014) और केविन ओब्रायन (113 बनाम इंग्लैंड, 2011) ही इस पोजीशन में खेलते हुए उनसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले आयरिश बल्लेबाज हैं।

ओमान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति ने 54 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 74 गेंदों पर 97.30 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। उन्हें जोशुआ लिटिल ने लॉरकन टकर के हाथों कैच आउट कराया। यह कश्यप के वनडे करियर का 5वां अर्धशतक है।

नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए आकिब इलियास ने 47 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर 106.12 की स्ट्राइक रेट से 52 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके भी लगाए। जॉर्ज डॉकरेल ने उन्हें गैरेथ डेलनी के हाथों कैच आउट कराया। यह इलियास के वनडे करियर का छठा अर्धशतक है।

ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने 58 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 67 गेंदों पर 88.06 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।

जोशुआ लिटिल की गेंद पर लॉरकन टकर ने उनका कैच लिया। उन्होंने प्रजापति और नदीम के साथ क्रमशः 63 और 55 रन की साझेदारी की। यह मकसूद के वनडे करियर का छठा अर्धशतक है।