Friday, September 20"खबर जो असर करे"

विश्व बैंक ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.5 फीसदी किया

– बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देकर विश्व बैंक ने घटाया है अनुमान

नई दिल्ली। विश्व बैंक (world Bank) ने बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देकर भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth forecast) घटाकर 6.5 फीसदी (reduced to 6.5%) कर दिया है। इससे पहले विश्व बैंक ने भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

विश्व बैंक ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2022-23 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जो जून, 2022 के अनुमान से एक फीसदी कम है। इससे पहले विश्व बैंक ने भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की सालाना बैठक से पहले जारी रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि भारत में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में पुनरुद्धार तुलनात्मक रूप से मजबूत है।

गौरतलब है कि इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.0 फीसदी कर दिया है, जबकि कई अन्य रेटिंग्स एजेंसियों ने भी मौजूदा हालाता में भारत के विकास दर के अनुमान में कटौती की है। (एजेंसी, हि.स.)