Friday, November 22"खबर जो असर करे"

महिला क्रिकेट: इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन भारत ने 7 विकेट पर 410 रन बनाए

नई दिल्ली (New Delhi)। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय महिला बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट पर 410 रन बनाए।

भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों शुभा सतीश (69), जेमिमाह रोड्रिगेज (68) , यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ती शर्मा (नाबाद 60) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (49) अर्धशतक से चूक गईं। दिन का खेल खत्म होने पर दीप्ती शर्मा 60 और पूजा वस्त्राकर 04 रन बनाकर नाबाद रहीं।

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और 47 रनों के कुल स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (17) और शैफाली वर्मा (19) पवेलियन लौट गईं।

इसके बाद शुभा सतीश और जेमिमाह ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिलाई। 162 के कुल स्कोर पर सोफी इक्लेस्टन ने शुभा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। शुभा ने 76 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 69 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

190 के कुल स्कोर पर लॉरेन बेल ने जेमिमाह को बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। जेमिमाह ने 99 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 68 रन बनाए।

यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। 306 के कुल स्कोर पर हरमन डैनी व्याट के थ्रो पर रन आउट हो गईं। हरमन ने 81 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत 49 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने यास्तिका के साथ पांचवे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की।

हरमन के आउट होने के बाद यास्तिका भी चलती बनीं। 313 के कुल स्कोर पर यास्तिका को चार्ली डीन ने अपना शिकार बनाया। यास्तिका ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की बदौलत 66 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

यास्तिका के आउट होने के बाद दीप्ती शर्मा और स्नेह राणा ने संभलकर खेलते हुए भारत का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। 405 के कुल स्कोर पर स्नेह राणा को नट स्किवर ब्रंट ने बोल्ड कर इंग्लैंड को सातवीं सफलता दिलाई। राणा ने 73 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 30 रन बनाए। उन्होंने दीप्ती के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 92 रन जोडे़।

इसके बाद दीप्ती और पूजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट पर 410 रन बनाए। दीप्ती 60 और पूजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने 2, केट क्रॉस, नट स्किवर ब्रंट, चार्लोट डीन और सोफी इलेक्सटन ने 1-1 विकेट लिया।