Friday, November 22"खबर जो असर करे"

महिला क्रिकेटः ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी T-20 में भारत को 54 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज

मुम्बई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women’s cricket team) ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Mumbai’s Brabourne Stadium) पर खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20 International Series) के पांचवें एवं आखिरी मुकाबले में मंगलवार को भारत (India) को 54 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज का दूसरा मैच ही जीतने में कामयाब रही थी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की ओर से एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने शानदार अर्धशतक जमाए। 197 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 53 ने बनाए। कंगारूओं की ओर से हीथर ग्राहम (4/8) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। स्मृति मंधाना (4) का विकेट पहले ही ओवर में खो दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में दूसरी सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा (13) भी चलती बनीं। हरमनप्रीत (12) रिचा घोष (10), देविका वैद्य (11) और राधा यादव (0) ने निराश किया। सबसे बड़ी साझेदारी (42) आठवें विकेट के लिए दीप्ति (53) और अंजली (4) के बीच हुई। नियमित अंतराल में विकेट खोने के कारण भारत लक्ष्य के करीब तक नहीं पहुंच पाया।

भारत की ओर से स्टार ऑलराउंडर दीप्ति ने अर्धशतक जमाते हुए अकेले ही संघर्ष किया। उन्होंने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिल पाया। उन्होंने 155.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 34 गेंदों में 53 रन बनाए। भारत की ओर से इस खिलाड़ी के नाम 82 मैचों में 25.44 की औसत से 865 रन दर्ज हैं।

हीथर ग्राहम ने देविका, राधा और रेणुका सिंह को लगातार तीन गेंदों में आउट कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने का कारनामा अंजाम दिया। वे ऐसा करने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियाई बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट्ट इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ ही ये कारनामा किया था। खास बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ियों की हैट्रिक मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आई हैं।

गार्डनर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए। 206 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 11 चौके और एक छक्का जमाया। 25 वर्षीय गार्डनर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का ये छठा अर्धशतक रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सातवीं कंगारू खिलाड़ी बनीं।

हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 35 गेंदों में 64 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहीं। 182.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में छह चौके और चार आसमानी छक्के भी जमाए। 29 साल की हैरिस का ये इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 25वां मैच रहा। वे अब तक 24.75 की औसत और 173.68 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बना चुकी हैं।