Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Women’s Asia Cup : भारत ने थाईलैंड को 09 विकेट से दी करारी शिकस्त

सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने एशिया कप (Women’s Asia Cup) में थाईलैंड (Thailand) को 09 विकेट (beat 09 wickets) से हराकर छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने पहले 15.1 ओवर में थाईलैंड को केवल 37 रनों पर समेट दिया और उसके बाद केवल 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सब्भिनेनी मेघना 20 और पूजा वस्त्राकर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।

38 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और मैच के तीसरे ही ओवर में नट्टया बूचथम ने 17 के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (08) को चलता कर भारत को पहला झटका दिया। हालांकि इसके बाद सब्भिनेनी मेघना (नाबाद 20) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 12) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 6 ओवर में 1 विकेट पर 40 रन बनाकर जीत दिला दी।

इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम थाईलैंड को 15.1 ओवर में केवल 37 रनों पर समेट दिया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर थाईलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। थाईलैंड की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। थाईलैंड के तरफ से सलामी बल्लेबाज नन्नापत कोंचरोएनकाई ने सर्वाधिक 12 रन बनाया। इसके अलावा थाईलैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका और पूरी टीम केवल 37 रनों पर सिमट गई।

भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। ववहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने 2-2 व मेघना सिंह ने 1 विकेट लिया।

स्मृति मंधाना ने पूरे किये 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
स्टार भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सोमवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मैच पूरे करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं। मंधाना ने सिलहट में महिला एशिया कप 2022 में थाईलैंड के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

मंधाना के अलावा, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 या उससे अधिक टी20 मैच खेले हैं। अब तक, हरमनप्रीत ने भारत के लिए 135 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 27.28 की औसत से 2,647 रन बनाए हैं। सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक निकल चुके हैं। उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए 32 विकेट भी लिए हैं।

दूसरी ओर, मंधाना ने अब तक अपने 100 मैचों में 26.96 की औसत से 2,373 रन बनाए हैं। इस स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 86 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 17 अर्धशतक लगाए हैं।

सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वालों की सूची में न्यूजीलैंड की अनुभवी सुजी बेट्स शीर्ष पर हैं। उन्होंने 136 मैच खेले हैं। उनके बाद हरमनप्रीत कौर (135), इंग्लैंड की डेनियल व्याट (135), ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (132) और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन (127) हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने एशिया कप में थाईलैंड को 09 विकेट से हराकर छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने पहले 15.1 ओवर में थाईलैंड को केवल 37 रनों पर समेट दिया और उसके बाद केवल 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सब्भिनेनी मेघना 20 और पूजा वस्त्राकर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। (एजेंसी, हि.स.)