Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Wimbledon 2023: फाइनल में ओंस जाबेउर को हराकर मार्केटा वोंड्रोसोवा ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

लंदन (London)। विंबलडन 2023 (Wimbledon 2023) के महिला एकल वर्ग (women’s singles) के फाइनल मुकाबले (final match) में शनिवार को चेक रिपब्लिक की स्टार खिलाड़ी (Star player of Czech Republic) मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrosova) ने ओंस जाबेउर (Ons Jabeur) को 6-4, 6-4 से हरा दिया। वोंड्रोसोवा का यह पहला ही ग्रैंड स्लैम खिताब है। वोंड्रोसोवा को जीत हासिल करने के लिए ज्यादा मशक्क्त नहीं करनी पड़ी। उम्मीद के विपरित जाबेउर ने इस निर्णायक मुकाबले में आसानी से हथियार डाल दिए।

वोंड्रोसोवा ने दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इससे पहले वह साल 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थी। तब उन्हें पूर्व विश्व नंबर 1 एश्ले बार्टी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। तब वोंड्रोसोवा ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की जोहाना कोंटा को सीधे सेटों में हराया था। विशेष रूप से, मौजूदा टूर्नामेंट से पहले वोंड्रोसोवा को विंबलडन 2021 में सिर्फ 1 जीत मिली थी।

WTA रैंकिंग शुरू होने के बाद वोंड्रोसोवा विंबलडन में महिला एकल खिताब जीतने वाली सबसे निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी (42) बन गई हैं। उन्होंने वीनस विलियम्स (2007 में 31) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इस बीच, वोंड्रोसोवा 59वीं महिला एकल ग्रैंड स्लैम विजेता और विंबलडन का खिताब जीतने वाली 24वीं महिला खिलाड़ी बन गई है। उनकी इस जीत से उनकी रैंकिंग में भी बड़ा सुधार होगा।

ऑप्टा के अनुसार, WTA रैंकिंग शुरू होने के बाद वोंड्रोसोवा (42वीं) विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी सबसे कम रैंक वाली खिलाड़ी हैं। बता दें कि सेरेना विलियम्स 181वीं रैंक वाली महिला एकल खिलाड़ी होते हुए 2018 के फाइनल में पहुंचीं। इसके अलावा एन जोन्स, मार्टिना नवरातिलोवा और मोनिका सेलेस के बाद वोंड्रोसोवा ओपन एरा में विंबलडन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली चौथी बाएं हाथ की खिलाड़ी बनीं।

वोंड्रोसोवा ने पहले दौर में दिग्गज खिलाड़ी विलियम्स को 6-4,6-3 से हराकर शानदार शुरुआत की। दूसरे दौर में उन्होंने पीटन स्टर्न्स को और तीसरे दौर में डोना वेकिक के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने मैरी बौजकोवा को शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने जेसिका पेगुला को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने एलिना स्वितलिना को 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बाई।

ट्यूनेशिया की खिलाड़ी जाबेउर ने पहले मैच में मैग्डेलेना को हराकर अच्छी शुरुआत की। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने जेड बाई को सीधे सेटों में शिकस्त दी। तीसरे दौर में उन्होंने कनाडा की बियांका एंड्रीस्कू के खिलाफ 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पेट्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एलेना रयबाकिना को 6-7(5), 6-4, 6-1 से हराया और फिर सेमीफाइनल में अरीना सबालेंका को 6-7, 6-4, 6-3 से हराया।