Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भारत की आज़ादी के 75 साल के जश्न के साथ होगी कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीज़न की शुरुआत

मुंबई ! भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला ज्ञान-आधारित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति’ अपने नए संस्करण के साथ लौट आया है। अपने 14वें सीज़न में यह शो न सिर्फ हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स के लिएबल्कि दर्शकों के लिए भी समान रूप से ज्यादा दिलचस्प और ज्यादा फायदेमंद होगा। स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना यह शो रविवार 7 अगस्त को प्रीमियर होने जा रहा हैजिसके बाद यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।

भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस शो की शुरुआत एक जश्न के माहौल में होगी। इस मौके पर एक शानदार समारोह आयोजित किया जाएगाजिसका नाम है ‘आज़ादी के गर्व का महापर्व। श्री अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने किए जाने वाले इस एपिसोड में कारगिल युद्ध के दिग्गज मेजर डीपी सिंहसेना मेडल गैलेंट्री कर्नल मिताली मधुमिता के साथ भारतीय खेल जगत की हस्तियां पद्म विभूषण एमसी मैरी कॉम एवं पद्मश्री सुनील छेत्री के साथ-साथ पद्मभूषण से सम्मानित बॉलीवुड सितारे आमिर खान भी मौजूद होंगे।

इस शो में भारत की आज़ादी के 75 वर्षों का उल्लास जगाते हुए मेकर्स ने 15वें प्रश्न पर ‘धन अमृत’ नाम का एक नया पड़ाव शुरू किया हैजहां पहुंचने पर कंटेस्टेंट्स को 75 लाख रुपए की निश्चित इनाम राशि दी जाएगी। इसके अलावा पहले की शीर्ष जैकपॉट राशि को बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपए कर दिया गया है। साथ हीप्ले अलॉन्ग के जरिए दर्शकों को भी हर शुक्रवार हॉट सीट पर बैठने का त्वरित मौका मिलेगा।

देखिए कौन बनेगा करोड़पतिशुरू हो रहा है रविवार 7 अगस्त को रात 9 बजेसिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

कॉमेंट्स :

श्री एनपी सिंहएमडी एवं सीईओसोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया 

हम अपने सबसे प्रतिष्ठित एवं प्रीमियम ब्रांड – कौन बनेगा करोड़पति के साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव के जश्न की शुरुआत कर रहे हैं। यह हमारे देशदेशवासियों और पिछले 75 वर्षों में उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का हमारा तरीका है। हमारा प्रयास है कि हम भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को लेकर देश के दर्शकों का ज्ञान और भी गहरा करें।

श्री दानिश खानबिज़नेस हेड – चैनलसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजनडिजिटल बिज़नेस एवं स्टूडियो नेक्स्ट

इस साल केबीसी में चार प्रमुख विशेषताएं होंगी – भारत की आज़ादी के 75 वर्षों का जश्नरोमांचक गेम प्लेआभारस्वरूप तुरंत दिए जाने वाले अवसर और ज्यादा इनाम राशियां। हमें यकीन है कि यह केबीसी को कंटेस्टेंट्सदर्शकों और केबीसी प्ले अलॉन्ग प्रतिभागियों के लिए ज्यादा रोचक और दिलचस्प बनाएंगे।

श्री अमिताभ बच्चनहोस्ट – केबीसी

यह हमारे देश के लिए एक यादगार साल हैजहां हम अपनी आज़ादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहे हैं। देश के रक्षा बलोंखेल एवं मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ जश्न मनाते हुए इस सीज़न की शुरुआत करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं ऐसी अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों का स्वागत करने को लेकर बेहद उत्साहित हूंजिनमें नए भारत की सच्ची झलक देखने को मिलती है।