
मुंबई। कोई भी सुपरस्टार आमतौर पर नहीं चाहता की उसकी फिल्म किसी और बड़ी फिल्म के साथ रिलीज हो, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है, जब दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। जानिए क्या हुआ है इसका नतीजा।
बॉक्स ऑफिस पर हुए सबसे बड़े क्लैश
बॉक्स ऑफिस पर आमतौर पर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज नहीं की जाती हैं। मेकर्स ऐसा करने से बचते हैं क्योंकि इसमें दोनों ही फिल्मों को नुकसान होता है। लेकिन कई बार जब किसी खास रिलीज डेट को लेकर तनातनी हो जाती है तो दोनों ही फिल्मों को मेकर्स एक ही तारीख पर रिलीज करके उनकी किस्मत के भरोसे छोड़ देते हैं। आइए जानते हैं उन मौकों के बारे में जब दो बड़े सुपरस्टार्स बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने आए गए।
गदर VS लगान
साल 2001 में सुपरस्टार आमिर खान की ‘लगान’ और सनी देओल की ‘गदर’ सिनेमाघरों में एक साथ (15 जून) को रिलीज हुई थीं। जहां मेकर्स दोनों फिल्मों की कमाई को लेकर डरे हुए थे, वहीं इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस किया।
ओम शांति ओम VS सांवरिया
संजय लीला भंसाली इतने नामचीन निर्देशक हैं कि उनकी हर अगली फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। दिवाली के मौके पर साल 2007 में मेगा क्लैश हुआ था जब शाहरुख खान फिल्म की ‘ओम शांति ओम’ और रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ एक साथ रिलीज कर दी गईं। इस टक्कर में शाहरुख खान बाजी मार गए थे।
सन ऑफ सरदार VS जब तक है जान
बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही एक मेगा क्लैश साल 2012 में हुआ जब सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ और अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ एक साथ रिलीज कर दी गईं। क्योंकि दोनों अलग जॉनर की फिल्में थीं तो दोनों को खास नुकसान नहीं हुआ।
दिलवाले VS बाजीराव मस्तानी
शाहरुख खान बमुश्किल ही कभी अपने कदम पीछे खींचते हैं। साल 2015 में जब उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ रिलीज हुई तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए भी मेकर्स को यही तारीख मुफीद लगी। दोनों की टक्कर में बाजीराव मस्तानी कुछ मार्जिन से आगे रही।
शिवाय VS ऐ दिल है मुश्किल
शाहरुख खान और अजय देवगन एक और बार आमने-सामने थे जब साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक साथ रिलीज हुईं। कलेक्शन के मामले में यहां दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई की, लेकिन शाहरुख बाजी मार ले गए।
गदर-2 VS ओएमजी-2
सनी देओल की और अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 में टक्कर हुई थी। सनी देओल की गदर-2 और अक्षय कुमार की ओएमजी-2 थिएटर्स में एक साथ रिलीज हुई थीं। इनमें गदर-2 ने बाजी मारी और ब्लॉकबस्टर हिट रही थी।
डंकी VS सालार
शाहरुख खान की फिल्मों का क्लैश के मामले में पुराना रिकॉर्ड रहा है। बैक टू बैक हिट रहे शाहरुख ने साल 2023 में जब ‘डंकी’ रिलीज की तो इसके साथ ही प्रभास की ‘सालार’ भी आई। यहां शाहरुख खान की डंकी सालार से थोड़ी पीछे रह गई थी।