Sunday, January 12"खबर जो असर करे"

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी स्कवॉड घोषित, टीम में हुए 7 बदलाव

-चयनकर्ताओं ने टीम में स्पिन अटैक पर दिया जोर

इस्लाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम की घोषणा की है। चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली क्लीन स्वीप की हार के बाद टीम में सात बदलाव किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 17 जनवरी दूसरा मैच 25 जनवरी को मुल्तान में खेला जाएगा।

टीम में हुए 7 बदलावः
मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम से आराम दिया गया है। साथ ही आमेर जमाल और मीर हमजा को भी चयनकर्ताओं ने आराम दिया है। वहीं चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म में चल रहे अब्दुल्ला शफीक के चलते टीम से बाहर हैं। जबकि विकेटकीपर हसीबुल्लाह खान की जगह रोहेल नज़ीर को मोहम्मद रिज़वान के बैकअप के तौर पर टीम में जगह दी गई है।

इनकी हुई वापसीः
अबरार अहमद के साथ साजिद खान और बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली की स्पिन तिकड़ी की वापसी हुई है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने के बाद टीम में वापसी की है। मोहम्मद हुरैरा को भी वापस लाया गया है। ये दोनों चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म में चल रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह लेंगे। इसके अलावा, टीम में मोहम्मद अली को वापस बुलाया गया है और पहली बार तेज गेंदबाज काशिफ अली का भी चयन हुआ है।

वहीं. कप्तान शान मसूद, उप-कप्तान सऊद शकील, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा ने टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।

पीसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, “कार्यभार प्रबंधन (वर्कलोड मैनेजमेंट) के हिस्से के रूप में आमेर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी चौकड़ी को आराम दिया गया है। वहीं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाने के लिए टीम में स्पिनरों को ज्यादा मौका दिया गया है।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नज़ीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान आगा।