नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने मौजूदा कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन पहली बार मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। दिन भर के कारोबार के दौरान बाजार में लगातार बिकवाली और लिवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण शेयर बाजार में भी उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही।
दिन के पहले कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव का बना रहा, जिससे तेज शुरुआत होने के बावजूद शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गया, लेकिन दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में लिवाली के जोर ने शेयर बाजार को वापस मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन के दूसरे सत्र में बाजार में हुई लिवाली के कारण सेंसेक्स 344.63 अंक और निफ्टी 110.55 अंक की तेजी के बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 221.03 अंक की मजबूती के साथ 53,637.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में तेज गिरावट का रुख बन गया। बाजार में बिकवाली का दबाव दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद तक बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स 54.53 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 53,361.62 अंक तक गिर गया।
इस स्तर पर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से सेंसेक्स की चाल भी तेज हो गई और आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 395.22 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 53,811.37 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर पर टिक नहीं सका और थोड़ा नीचे फिसल कर 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ 53,760.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 72.15 अंक की तेजी के साथ 16,010.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी लगातार नीचे की ओर गिरता चला गया। निफ्टी में गिरावट का ये दौर दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद तक जारी रहा, जिसके कारण निफ्टी 11.35 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 15,927.30 अंक तक पहुंच गया।
दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में तेज खरीदारी शुरू कर देने के कारण निफ्टी की गति भी सुधरने लगी और धीरे-धीरे ये सूचकांक ऊपर की ओर चढ़ने लगा। लगातार मिले खरीदारी के सपोर्ट के कारण आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले निफ्टी 128.30 अंक की बढ़त के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 16,066.95 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी इस ऊंचाई पर टिक नहीं सका और थोड़ा नीचे फिसल कर 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,049.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान टीसीएस के शेयरों में सबसे अधिक 1,369.97 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हुई। डेली टर्नओवर के लिहाज से 1,064.45 करोड़ रुपये के सौदों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दूसरे स्थान पर और 925.90 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री के साथ एचडीएफसी बैंक के शेयर तीसरे स्थान पर रहे।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से टाटा कंस्ट्रक्शन 3.23 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.93 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.84 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 2.83 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 2.67 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील 2.67 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.58 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.20 प्रतिशत, विप्रो 1.89 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)