नई दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ने का असर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ नजर आया। बाजार पूरे दिन के कारोबार के दौरान सतर्क मूड में दिखा और उतार चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। हालांकि सीमित दायरे में कारोबार करने के बावजूद सेंसेक्स ने आज निचले स्तर से 626.85 अंक और निफ्टी ने निचले स्तर से 185.65 अंक की जोरदार रिकवरी भी की।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में दबाव बना रहा। ऑटो सेक्टर, फार्मास्युटिकल्स और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में दिन के कारोबार में बिक्री का रुख बना रहा। एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में ओवरऑल तेजी दर्ज की गई।
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन और अमेरिका के बीच बने तनाव के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सतर्क रुख अपनाते हुए 37.75 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 58,174.11 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और चीन अमेरिका के खिलाफ सख्त बयान जारी करता रहा, वैसे वैसे शेयर बाजार में भी तनाव बढ़ता गया। जिसके कारण सेंसेक्स में गिरावट का रुख बन गया।
लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले तक सेंसेक्स 347.58 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 57,788.78 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद शेयर बाजार ने रिकवरी शुरू कर दी। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में लगातार हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने शाम 3 बजे तक निचले स्तर से 626.85 अंक की रिकवरी करके 279.27 अंक की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि आखिरी मिनटों में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स इस स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 214.17 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,350.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 3.80 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। दिन के पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी में भी लगातार गिरावट का रुख बना रहा, जिसके कारण दोपहर 11:30 बजे तक ये सूचकांक 119.60 अंक गिरकर आज के सबसे निचले स्तर 17,225.85 अंक तक पहुंच गया।
हालांकि दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में खरीदारों में अपनी वापसी की और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी जिसके कारण निफ्टी की गति भी मजबूती वाली बन गई। दिन का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी आज के निचले स्तर से 185.65 अंक की रिकवरी करके 62.05 अंक की बढ़त के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 17,407.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी मिनटों में दिन के सौदों के निपटारे के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से मामूली तौर पर फिसल कर 42.70 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,388.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 1.94 प्रतिशत, इंफोसिस 1.46 प्रतिशत, टीसीएस 1.45 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.32 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 1.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर मारुति सुजुकी 2.33 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 2.21 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.78 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.77 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)