Friday, September 20"खबर जो असर करे"

उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। दिनभर बिकवाली के दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक पहले घंटे के कारोबार में ही गिरावट का शिकार हो गए। बिकवाली के दबाव के बावजूद दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.15 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

दिन भर के कारोबार में फर्टिलाइजर, सरकारी बैंक और रेलवे से जुड़े शेयरों में जोरदार तेजी का रुख बना रहा। इसी तरह रियल्टी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी का रुख बना रहा। आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी का बैंक इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में सफल रहा।

पूरे दिन हुए कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में 1,982 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,085 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 897 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 16 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत वैश्विक संकेतों के सपोर्ट से मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 360.75 अंक की बढ़त के साथ 61,779.71 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई। बाजार में गिरावट का यह सिलसिला सुबह 10:30 बजे तक जारी । इसके बाद एक बार फिर खरीदार एक्टिव होते हुए नजर आए, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल में भी धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हो गया।

दोपहर 1:30 बजे के बाद खरीदारी में तेजी आई, जिसके कारण अगले डेढ़ घंटे के कारोबार में शाम 3 बजे तक सेंसेक्स 361.94 अंक की मजबूती के साथ 61,780.90 अंक तक पहुंच गया। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में जोरदार बिकवाली हुई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने ऊपरी स्तर से गिरकर 91.62 अंक की बढ़त के साथ 61,510.58 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 81 अंक की उछाल के साथ 18,325.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी भी पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद ही गिरकर 18,252.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली के दबाव में कमी आई और लिवाली का जोर बढ़ने लगा, जिससे निफ्टी भी धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ता हुआ नजर आया।

दोपहर 1:30 के बाद बाजार में लिवाली तेज होने के कारण इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आई, जिससे शाम 3 बजे तक निफ्टी 81.20 अंक की बढ़त के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 18,325.40 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद के 20 मिनट के कारोबार में बाजार में जमकर बिकवाली हुई, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरकर 18,246 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, आखिरी 10 मिनट के कारोबार में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण निफ्टी निचले स्तर से थोड़ा सुधर कर 23.05 अंक की बढ़त के साथ 18,267.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल 3.03 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.74 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.43 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.43 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 3.24 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.22 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.99 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)