Friday, September 20"खबर जो असर करे"

उतार चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स ने आज जहां आखिरी वक्त में सांकेतिक बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया, वहीं एनएसई का निफ्टी मामूली तौर पर गिरकर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 11 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। शेष 19 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में लुढ़क कर बंद हुए। आज के कारोबार में एनर्जी, आईटी, फार्मास्युटिकल्स और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। दूसरी ओर मेटल और एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी का रुख नजर आया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 202.43 अंक की मजबूती के साथ 58,969.02 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरुआती मिनट में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 59,108.66 अंक तक पहुंच गया। उसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया। चौतरफा हो रही बिकवाली की वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे लुढ़कने लगा।

बाजार में बिकवाली का दबाव करीब 10:30 बजे तक बना रहा। उस समय तक सेंसेक्स 207.95 अंक की गिरावट के साथ 58,558.64 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने बाजार में जोर लगाया। बीच-बीच में बिकवाली के झटके भी लगते रहे। शेयर बाजार में लगातार खरीदारी जारी रही, जिसकी वजह सेर दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स एक बार फिर उछलकर 59,030.25 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी डेढ़ घंटे के कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स सारी तेजी खोकर सिर्फ 36.74 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,803.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी आज 55.60 अंक की मजबूती के साथ 17,598.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में हुई तेज खरीदारी के कारण निफ्टी कुछ ही मिनट में उछलकर 17,643.85 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी नीचे गिरने के लिए मजबूर कर दिया।

शुरुआती 1 घंटे से कुछ अधिक समय तक के कारोबार में शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण निफ्टी 66.35 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,476.45 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी की गति में भी तेजी आई।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 2 बजे के करीब ये सूचकांक शानदार मजबूती दिखाते हुए 17,620.25 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिससे निफ्टी में भी गिरावट आने लगी। बाजार में दिनभर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 3.35 यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,539.45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार के बाद बाजार के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी 1.75 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.69 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.67 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.44 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बीपीसीएल 2.84 प्रतिशत, श्री सीमेंट 2.31 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.79 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.67 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)