नई दिल्ली (New Delhi)। स्टार खिलाड़ी (Star players) विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team’) के स्टार ऑलराउंडर (star all-rounder ) रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja ) ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retired T-20 International Cricket) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी।
रवीन्द्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैं कृतज्ञता से भरे दिल से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहता हूं। गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में ऐसा करना जारी रखूंगा। जडेजा ने आगे लिखा कि टी-20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का एक शिखर। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”
टी-20 विश्व कप 2024 में जडेजा का प्रदर्शन
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 में रवीन्द्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विश्व कप में वह आठ मैच में 11.66 की औसत से सिर्फ 35 रन बनाए। वहीं पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे।
जडेजा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
भारतीय टीम के लिए रवीन्द्र जडेजा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2009 में डेब्यू किया था। इस प्रारूप में उन्होंने कुल 74 मैच खेले। इनमें जडेजा ने 127.16 के स्ट्राइक रेट और 21.45 की औसत से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए।
भारतीय टीम ने शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने किया। विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। विराट के ऐलान के थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया था।