Wednesday, December 4"खबर जो असर करे"

Vikrant Massey ने विवाद की वजह से लिया फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक, जानिए पूरा मामला

मुंबई। हाल ही में अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का एलान कर फैंस को हैरान कर दिया। इस फैसले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिनमें से एक यह है कि उन्होंने यह कदम ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के विवाद और उससे जुड़ी धमकियों की वजह से उठाया है। कई लोग यह मान रहे हैं कि विक्रांत ने अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
विक्रांत को मिली थी धमकियां
विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। यह साल 2002 के गोधरा कांड आधारित फिल्म है। इस फिल्म में विक्रांत ने एक क्षेत्रीय पत्रकार के रूप में काम किया है। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विक्रांत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस विवाद के दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा, “मैं इन धमकियों से बेफिक्र हूं, क्योंकि यह फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है।”
फिल्म प्रचार के दौरान बेफिक्र दिखे थे विक्रांत
वहीं, फिल्म की निर्माता एकता कपूर और निर्देशक धीरज सरना ने इसे सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया था। फिल्म का विषय इतना संवेदनशील होने के कारण विक्रांत को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी वह इस मामले में बेफिक्र ही नजर आए। उन्होंने इस पूरे विवाद पर कहा, “हम कलाकार हैं, हम सिर्फ कहानियां बताते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है। दुर्भाग्यवश, आप फिल्म को देख नहीं पाए हैं, तो कृपया इसे लेकर कोई पूर्वाग्रह न बनाएं कि यह सिर्फ एक ही पहलू को दिखा रही है।”
बेटे को धमकी मिलने पर जताई चिंता
विक्रांत ने अपनी चिंता का इजहार तब किया जब उनके नवजात बेटे का नाम भी इस विवाद में घसीटा गया। विक्रांत ने कहा, “ये लोग जानते हैं कि मैं हाल ही में एक बेटे का पिता बना हूं, जो अभी चल भी नहीं सकता। वे उसका नाम भी इस विवाद में खींच रहे हैं और मुझे उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता है। हम किस समाज में जी रहे हैं?” उन्होंने आगे यह भी कहा कि भले ही यह स्थिति परेशान करने वाली हो, लेकिन वह डर नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर डर की वजह से फिल्म छोड़नी होती तो वे कभी भी ऐसी फिल्म को रिलीज करने का फैसला नहीं करते।
विक्रांत ने पोस्ट में लिखी यह बात
इस पूरे विवाद की वजह से ही सोशल मीडिया पर बहुत से लोग यह कयास लगा रहे हैं कि विक्रांत मैसी ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है। हालांकि, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस कदम को उठाने के पीछे एक हिंट भी दिया है। उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे यह एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का समय आ गया है।” उनकी इस पोस्ट से यह भी हिंट मिल रहा है कि परिवार को समय देने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।