Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

7 विकासखण्डों के 14 ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची

– मुरैना जनपद के ग्राम लोहगढ़ में जनपद अध्यक्ष ने किया संबोधित

मुरैना । विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ रूट प्लान के अनुसार प्रतिदिनि जिले के 7 विकासखण्डों के 14 ग्रामों में पहुंच रही है। कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार यह यात्रा रूट प्लान के अनुसार सातों विकासखण्डों में प्रतिदिन पहुंचकर लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही है। जो लोग योजनाओं से वंचित है, उन्हें योजनाओं में लाभ दिलाने के लिये आवेदन प्राप्त किये जा रहे है और जो लोग लाभ ले चुके है, उनकी कहानी-मुंह जुबानी सभी को मंच के माध्यम से सुनवाई जा रही है। ताकि अन्य लोग योजनाओं से जुड़ सके। इसी प्रकार मुरैना जनपद पंचायत के ग्राम लोहगढ़ में जनपद अध्यक्ष मोहर सिंह कंषाना ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों के बीच वर्णन करने के लिये ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ हम सबके बीच जा चुकी है, जो ग्रामीणजन पात्रधारी है, उसे लाभ नहीं मिला है, वे आवेदन करें, उनको शीघ्र लाभ स्वीकृत कराया जायेगा। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हम सबके लिये लाभकारी सिद्ध होगी। मौके पर ग्रामीणों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी मंच के माध्यम से सुनाई। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रजनी गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य केशव सिंह, प्रबंधक राकेश कुमार, ग्राम संगठन की अध्यक्ष मंजेश कुशवाह, सचिव श्रीमती हेमरती कुशवाह,समस्त विभागों के खण्ड स्तर के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित थे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दोहरावली में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर ने भी ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।