Friday, November 22"खबर जो असर करे"

वाहन कंपनियों के लिए बेहतर रहा नवंबर, मारुति की बिक्री में 14 फीसदी का इजाफा

– मारुति सुजुकी की थोक बिक्री नवंबर में 14 फीसदी बढ़कर 1,59,044 इकाई पर

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनियों (vehicle manufacturers) के लिए नवंबर का महीना बेहतर साबित हुआ है। कई कंपनियों की बिक्री में इस महीने में जबरदस्त उछाल (Tremendous jump in sales this month) आया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) (Maruti Suzuki India Limited (MSI), हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited), स्कोडा ऑडो इंडिया (Skoda Audi India), निसान मोटर (Nissan Motor) और एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) जैसी कई कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर अच्छी खासी बढ़ी है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि नवंबर महीने में उसकी कुल थोक बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 1,59,044 इकाई रही, जबकि कंपनी ने पिछले साल नंवबर में डीलरों को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की थी। इसी तरह एमएसआई की घरेलू बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 1,39,306 इकाई रही है, जबकि उसने नवंबर, 2021 में 1,17,791 इकाइयों की बिक्री की थी।

इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज जारी बयान में बताया कि नवंबर में उसकी कुल बिक्री 36 फीसदी बढ़कर 64,004 इकाई हो गई। कंपनी ने नवंबर, 2021 में डीलरों को 46,910 इकाइयों की आपूर्ति की थी। एचएमआईएल की नवंबर महीने में घरेलू बिक्री 30 फीसदी बढ़कर इस वर्ष नवंबर में 48,003 इकाई हो गई, जबकि कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 37,001 इकाई बेचे थे।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जारी एक बयान में कहा कि हमारी सालाना बिक्री 2021 की तुलना में दोगुनी हो गई, जबकि दिसंबर का महीना तो अभी बाकी है। एक अन्य वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,746 इकाई रही, जबकि कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 5,605 इकाइयां भेजी थीं। इसके अलावा, वाहन कंपनी एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नंवबर में सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 4,079 इकाई पर पहुंच गई। (एजेंसी, हि.स.)