
हालांकि, वीडियो पर सबसे ज्यादा ध्यान जाह्नवी कपूर के मजेदार कमेंट ने खींचा। उन्होंने पोस्ट पर मजाक में लिखा, तुम बस अपने एब्स दिखाना चाहते थे। जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि वरुण का होली उत्साह उनकी एब्स दिखाने का बहाना हो सकता है। जाह्नवी का यह कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इस पर खूब प्रतिक्रिया दी।
मनोरंजन जगत में भी छाया होली का रंगहोली का जश्न सिर्फ फिल्म सेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। चिरंजीवी, कियारा आडवाणी, कृति सेनन समेत कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर होली की शुभकामनाएं और जश्न की झलकियां शेयर कीं। कृति सेनन ने अपनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के सेट से धनुष और निर्देशक आनंद एल राय के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, लाइट्स। कैमरा। होली! शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों संग ‘बलम पिचकारी’ गाने पर जमकर डांस किया और सभी को खुशहाल और सुरक्षित होली की शुभकामनाएं दीं। बॉलीवुड में होली का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें सितारों ने अपने फैंस को भी रंगों के इस त्योहार की बधाइयां दीं।