Friday, September 20"खबर जो असर करे"

उतार चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार ने दिनभर दबाव का सामना करने के बावजूद बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया।

घरेलू बाजार में आखिरी 30 मिनट के कारोबार के दौरान शॉर्ट कवरिंग हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में जाकर बंद हुए। शॉर्ट कवरिंग की बदौलत सेंसेक्स निचले स्तर से 280 अंक से अधिक और निफ्टी 100 अंक की रिकवरी के साथ बंद होने में सफल रहे।

आज के कारोबार में तेल और गैस तथा मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। फार्मास्यूटिकल और आईटी सेक्टर के ज्यादातर शेयर दबाव में काम करते रहे। इसी तरह मिडकैप के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

पूरे दिन के कारोबार में 1,963 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,128 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 835 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 12 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 138.14 अंक टूट कर 60,698.27 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही सेंसेक्स उछलकर 60,989.41 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक में तेज गिरावट आने लगी।

चौतरफा बिकवाली के दबाव के कारण 11 बजे के करीब सेंसेक्स 170.40 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 60,666.01 अंक तक पहुंच गया। दोपहर 2:30 बजे तक बाजार में मामूली खरीद बिक्री के साथ सेंसेक्स लगभग इसी स्तर के आसपास टिका रहा। इसके बाद खरीदारी में तेजी आनी शुरू हुई। खासकर आखिरी आधे घंटे में बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स 168.08 अंक की बढ़त के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 61,004.49 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसलकर 113.95 अंक की मजबूती के साथ 60,950.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज सांकेतिक मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी आज 0.70 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,053.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही पहले मिनट में ही ये सूचकांक उछलकर 18,108 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी भी लगातार गिरता चला गया।

दोपहर 11 बजे तक निफ्टी बिकवाली के दबाव की वजह से 35.55 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 18,017.15 अंक तक गिर गया। इसके बाद अगले 4 घंटे के कारोबार में निफ्टी मामूली उतार-चढ़ाव के साथ लगभग इसी स्तर के आसपास बना रहा। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 82.40 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,135.10 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर पर टिका नहीं रह सका और थोड़ा नीचे की ओर खिसक कर 64.45 अंक की मजबूती के साथ 18,117.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज 6.76 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.92 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 4.48 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.48 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.17 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। हीरो मोटोकॉर्प 2.17 प्रतिशत, सिप्ला 1.46 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.41 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.23 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)