Friday, November 22"खबर जो असर करे"

यूपी टी20 लीग : गौर्स ग्रुप ने किया गोरखपुर लायन्स क्रिकेट टीम का अधिग्रहण

नोएडा (Noida)। देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी द गौर्स ग्रुप (Real Estate Company The Gaurs Group) जिसका मुख्यालय दिल्ली-एनसीआर में है, ने बहुप्रतीक्षित यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में गोरखपुर लायन्स फ्रैंचाइजी (Gorakhpur Lions Franchise) के अधिग्रहण की घोषणा की है।

गोरखपुर टीम यूपी टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में से एक है, उनके अलावा लीग में नोएडा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और मेरठ टीमें भी शामिल होंगी। यूपी टी20 लीग का पहला सीजन 30 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 16 सितम्बर 2023 को खेला जाएगा। यह लीग यूपी के प्रतिभाशाली युवाओं को लीग में हिस्सा लेकर क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका प्रदान करेगी।

गौर्स ग्रुप के चेयरमैन एवं एमडी मनोज गौड़ ने मीडिया से बातचीत में अतिथि रवि किशन के प्रति आभार व्यक्त किया। किशन एक जाने-माने अभिनेता तथा गोरखपुर से संसद के लोक सभा सदस्य हैं। उन्होंने गोरखपुर लायन्स टीम को बधाई दी और यूपी टी20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनका उत्साह बढ़ाया। टीम भी पूरे उत्साह और जोश के साथ जीत की यात्रा के लिए तैयार है।

मनोज ने कहा, ‘‘यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायन्स का अधिग्रहण गौर्स ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से हमें क्रिकेट प्रेमियों के साथ जुड़ने और समुदाय के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा। हम एक ऐसी टीम का निर्माण करना चाहते हैं जो रुदहाड़ेगा गोरखपुर और टीम के एंथम ‘जीत के जाएंगे’ के जोश के साथ गोरखपुर की भावना को दर्शाती है। हम निर्भीकता और बहादुरी के साथ खेलने और हर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।’

गोरखपुर लायन्स टीम की जर्सी, लोगो और एंथम ‘जीत के जाएंगे’ तथा 20 सदस्य के स्क्वैड का अनावरण गुरूवार 24 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा के गौर्स सिटी स्थित प्रतिष्ठित होटल द गौर्स सरोवर प्रीमियर में हुआ। टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। रोस्टर में जाने माने खिलाड़ी ध्रुव चंद जुरेल और मोहसीन खान शामिल हैं जो पहले से आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफोमेन्स दे चुके हैं।

ध्रुव चंद जुरेल को उनकी ज़बरदस्त बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता है, जो गोरखपुर लायन्स के लिए मुख्य बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। वहीं मोहसीन खान, को उनकी शानदार फास्टबॉलिंग के लिए जाना जाता है, जो टीम की बॉलिंग को संभालेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है और टीम को समुदाय एवं स्थानीय लोगों के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विशेष गौड़, डायरेक्टर ऑफ गौर्स सन्स स्पोर्ट्स वेंचर ने इस अवसर पर कहा,‘आज का दिन गौर्स ग्रुप के लिए बेहद खास है क्योंकि हम यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायन्स के साथ क्रिकेट फील्ड में प्रवेश करने जा रहे हैं। हमारा यह कदम नई दिशा में आगे बढ़ने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सिर्फ टीम को अधिग्रहीत करने की बात नहीं है, बल्कि यह कदम समाज के प्रति हमारे उत्साह, जोश एवं एकजुटता की भावना को दर्शाता है।’

गोरखपुर लायन्स की टीम इस प्रकार है-
धु्रव चंद जुरेल, मोहसीन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्ध यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनीत कुमार, ऋषभ बंसल, देवांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमन पाण्डेय, अंकित राठी, ऋषभ राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।