बहराइच । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले (Bahraich District) में बारावफात के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में हाईवोल्टेज करंट (high voltage current) की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत (Death) हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। सीएम योगी ने डीएम और पुलिस के सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
नानपारा इलाके के मासुकपुर में जुलूस में आगे आगे चल रहे डीजे पर गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। तार की चपेट में आकर गांव निवासी 24 वर्षीय अशरफ अली, 8 वर्षीय अरफात,18 वर्षीय इलियास व 14 वर्षीय शफीक ,सुफियान 18 वर्ष निवासी चौरीकुटिया की मौके पर झुलस कर मौत हो गई। जबकि तबरेज समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में इलाज के लिए पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान लखनऊ ले जाते हुए तबरेज की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है। घटना से परिवार जन में कोहराम मचा हुआ है। छह मौतों से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान व जहीर ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त करने को कहा गया था।