लखनऊ (Lucknow)। एमजी यूनिवर्सिटी, केरल (MG University Kerala) के सिद्धार्थ एके (Siddharth AK) ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश-2022 (Khelo India University Games Uttar Pradesh-2022) के अंर्तगत एथलेटिक्स में पुरुष पोलवाल्ट (men’s pole vault in athletics) में शानदार प्रदर्शन के साथ न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता बल्कि इन खेलों का नया रिकार्ड भी बना दिया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर से पुरुष पोलवाल्ट में कुलदीप कुमार ने रजत पदक जीता। पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की ही भाविका कथूरिया को महिला 800 मी.दौड़ में कांस्य पदक मिला।
बीबीडी यूनिवर्सिटी के मुख्य ग्राउंड पर बुधवार को शुरू हुए जूडो के मुकाबलों के पहले दिन यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के जतिन टोकस और पंजाब यूनिवर्सिटी के केशव ने स्वर्ण पदक जीते। तलवारबाजी के पहले दिन पुरुषों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के आकाश कुमार और मुंबई यूनिवर्सिटी की सेरम चानू चिंगखींगानबी अव्वल रहे। वहीं बैडमिंटन में आज क्वार्टर फाइनल खेले गए।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम पर खेले जा रहे एथलेटिक्स के मुकाबलों में सिद्धार्थ एके ने 4.90 मीटर की जंप के साथ सफलता हासिल की। इससे पिछला रिकार्ड 2022 में बेंगलुरु में आयोजित इन खेलों में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के डी.कुमार द्वारा ने 4.80 मीटर की जंप के साथ बनाया था।
इस वर्ग में रजत पदक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर के कुलदीप कुमार ने 4.80 मी. की जंप के साथ जीता। हालांकि कांस्य पदक विजेता यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के एम.गोथम ने भी 4.80 मी की जंप लगाया, लेकिन उनसे पहले ही कुलदीप कुमार ये मार्क पार कर चूके थे जिससे एम.गोथम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दूसरी ओर 5000 मी. की दौड़ में पुरुषों में एमजी यूनिवर्सिटी के आनंद कृष्ण एके ने 14:51.95 के समय के साथ ओर महिलाओं में मंगलौर यूनिवर्सिटी की पूनम ने 16:59.31 के समय के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की।
इसके अलावा बुधवार सुबह के ही सत्र में आयोजित महिला 20 किमी. रेस वाक में मोहनलाल सुखादिया यूनिवर्सिटी की पूजा कुमावत ने 1:44.01.63 के समय के साथ सबको पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला त्रिकूद में यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट की मीरा शिबू और पुरुष त्रिकूद में एमजी यूनिवर्सिटी के आकाश एम वर्गीज ने पहला स्थान हासिल किया। महिला जेवलिन थ्रो में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी की हरिथा ने 50.14 मी. थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।
एथलेटिक्स महिला 5000 मी.दौड़ –
स्वर्ण : पूनम (मंगलौर यूनिवर्सिटी)-16:59.31, रजत : बंसती कुमारी (मंगलौर यूनिवर्सिटी)-16:59.34, कांस्य : रिंकी धन्या पावरा (कवियत्री भईना भाई)-16:59.55।
पुरुष 5000 मी.दौड़ –
स्वर्ण : आनंद कृष्ण एके (एमजी यूनिवर्सिटी)-14:51.98, रजत : सुमित कुंडू (महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी)-14:59.37, कांस्य : रवि (गुरू काशी यूनिवर्सिटी)-15:16.93।
महिला त्रिकूद –
स्वर्ण : मीरा शिबू (यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट)-12.23 मी., रजत : अंजली सी (मंगलौर यूनिवर्सिटी)-11.89 मी., कांस्य : अनु मैथ्यू (एमजी यूनिवर्सिटी)-11.68 मी.।
20 किमी. रेस वाक-
स्वर्ण : पूजा कुमावत (मोहनलाल सुखादिया यूनिवर्सिटी)-1:44.01.63, रजत : पायल (पंजाबी यूनिवर्सिटी)-1:45.23.38, कांस्य : निकिता लांबा (महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी)-1:45:53.92 ।
पुरुष पोलवाल्ट-
स्वर्ण : सिद्धार्थ एके (एमजी यूनिवर्सिटी) नया खेले इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रिकार्ड (पुराना रिकार्ड डी.कुमार-4.80 मीटर-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी-2022 ), रजत : कुलदीप कुमार (वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर)-4.80 मी., कांस्य : एम.गोथम (यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास)-4.80 मी.।
महिला 20 किमी. रेस वाक-
स्वर्ण : पूजा कुमावत (मोहनलाल सुखादिया यूनिवर्सिटी)-1:44:01.63, रजत : पायल (पंजाबी यूनिवर्सिटी)-1:45:23.38, कांस्य : निकिता लांबा (महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी)- 1:45:53.92 ।
पुरुष 200 मी.दौड़-
स्वर्ण : अंश (कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी)21.78, रजत : श्याम एसआर (मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी)-21.81, कांस्य : तमिलारासु एस (भारथियर यूनिवर्सिटी)।
महिला हाई जंप-
स्वर्ण : पल्लवी पाटिल (मंगलौर यूनिवर्सिटी)- 1.71 मी., रजत : सालीहा (यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट)-1.66 मी., कांस्य : एनके वर्षा (मनोंमनिं सुंदरनर युनिवर्सिटी)-1.66 मी.।
महिला शॉटपुट-
स्वर्ण : निधि पवैया (बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल)-14.80 मी., रजत : शिक्षा (चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी)-14.75 मी., कांस्य : वी.अंबिका (यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर)-14.39 मी.।
महिला हेप्टाथलान-
स्वर्ण : पूजा (चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी)-4991, रजत : कमलजीत कौर (कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी)-4300, कांस्य : स्नेहामोल जार्ज (यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट)-4275
महिला बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल
जैन यूनिवर्सिटी ने रांची यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया
सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रसन्त तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया
एडमस यूनिवर्सिटी ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया
पुरुष बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल
जैन यूनिवर्सिटी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया।
पुरुष फुटबॉल-
पहला सेमीफाइनल : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने एमजी यूनिवर्सिटी केरल को 2-1 से हराया।
महिला फुटबॉल
पहला सेमीफाइनल : गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 3-2 से हराया।
तीरंदाजी
तीरंदाजी में समाचार लिखे जाने रिकर्व पुरुष टीम के सेमीफाइनल में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने गुरू काशी यूनिवर्सिटी को और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को 6-0 से हराया।
जूडो
पुरुष (60 किग्रा से कम):-
स्वर्ण : जतिन टोकस (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली), रजत : हर्ष सिंह (गुरू काशी यूनिवर्सिटी), कांस्य : जतिन कुमार (पंजाब यूनिवर्सिटी)।
पुरुष (66 किग्रा से कम):-
स्वर्ण : केशव (पंजाब यूनिवर्सिटी), रजत : सिद्धार्थ (पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला, कांस्य : विपिन कुमार (बीएमएल मुंजाल यूनिसवर्सिटी)।
तलवारबाजी
पुरुष फायल:-
स्वर्ण : आकाश कुमार (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी), रजत : एस सात्विक एम (बंगलौर यूनिवर्सिटी), कांस्य : सचिन पटनी मनोज भाई (हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात युनिवर्सिटी)।
महिला ईपी: –
स्वर्ण : सेरम चानू चिंगखींगानबी (मुंबई यूनिवर्सिटी), रजत : शीतल दलाल (गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर), कांस्य : केपी गोपिका (कन्नूर यूनिवर्सिटी)।