नई दिल्ली (New Delhi)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (fourth quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही (fourth quarter) में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated net profit bank) 18.36 फीसदी (increased 18.36 percent) बढ़कर 3,328 करोड़ रुपये (Rs 3,328 crore) पर पहुंच गया।
बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 18.36 फीसदी बढ़कर 3,328 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान बैंक का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 3,311 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,782 करोड़ रुपये रहा था। फंसे हुए कर्ज के लिए कम प्रावधान के चलते उसका मुनाफा बढ़ा है।
जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान अग्रिमों में 11.7 फीसदी की वृद्धि से बैंक का मुख्य शुद्ध ब्याज आय 14.38 फीसदी बढ़कर 9,437 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.10 फीसदी हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 2.97 फीसदी था। इसके अलावा बैंक का संचयी शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13,797 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,512 करोड़ रुपये था।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. मणिमेखलाई ने कहा कि बैंक को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ऋण वृद्धि 11-13 फीसदी और जमा वृद्धि 9-11 फीसदी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा बैंक का फंसे कर्ज के लिए कुल प्रावधान सालाना आधार पर 4,041 करोड़ रुपये से घटकर 3,222 करोड़ रुपये हो गया।