Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Under-19 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, कल दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (New Delhi)। इस समय खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जहां उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के विरुद्ध 6 फरवरी को होना है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक 5 खिताब जीत चुकी भारतीय टीम एक और बार फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी।

भारत ने बांग्लादेश को 84 रन से हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी। इसके बाद भारत ने ग्रुप-A में आयरलैंड और USA के खिलाफ अपने मुकाबले जीते। ये दोनों मैचों में भारत ने 201 रन से जीत दर्ज की। सुपर-6 चरण में भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रन से करारी शिकस्त दी। इसके बाद भारत ने नेपाल को 132 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशीर खान ने 5 मैचों में 83.50 की औसत और 103.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 334 रन बनाए। वह फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान उदय सहारण ने 61.60 की औसत और 83.46 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए। सचिन दास ने 66.00 की औसत और 126.11 की स्ट्राइक रेट से 198 रन अपने नाम किए। उन्होंने भी 5 पारियों में बल्लेबाजी की है।

इस संस्करण में अब तक कुल 10 खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं। मुशीर ने 2 शतकीय पारी खेली हैं, जो मौजूदा सीजन में फिलहाल सर्वाधिक हैं। वह किसी एक संस्करण में एक से अधिक शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले शिखर धवन ने 2004 के संस्करण में 3 शतक अपने नाम किए थे। मौजूदा संस्करण में मुशीर के अलावा उदय और सचिन ने 1-1 शतक लगाए हैं।

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौम्य पांडे ने 5 मैचों में 6.62 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 मैचों में कम से कम 4 विकेट चटकाए हैं। वह फिलहाल तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नमन तिवारी ने 4 मैचों में 13.66 की औसत से 9 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने 4 मैचों में 16.80 की औसत के साथ 5 विकेट अपने नाम किए हैं।