Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

दुबई में होने वाले 28वें जलवायु सम्मेलन के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने सुल्तान अल जाबिर को बनाया अध्यक्ष

अबू धाबी । दुबई में होने वाले 28वें जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कोप28) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सुल्तान अहमद अल जाबिर को अध्यक्ष के तौर पर नामित किया है। यह सम्मेलन इस साल 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

यूएई की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निर्देश पर सुल्तान अहमद की नियुक्ति ऐसे समय पर की गई है, जब दुनिया ऊर्जा, भोजन और जल सुरक्षा से संबंधित कठिनाइयों का सामना कर रही है। यह घोषणा क्षेत्र में जलवायु कार्रवाई में यूएई के नेतृत्व और नवीकरणीय ऊर्जा के वैश्विक प्रस्तावक के रूप में इसके कार्य को दर्शाती है। अल जाबिर यूएई के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री (एमओआईएटी) हैं। वह कई वर्षों से जलवायु परिवर्तन के लिए विशेष दूत के रूप में कार्य कर रहे हैं और 2015 में पेरिस COP21 के साथ 10 से अधिक यूएन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी की भूमिका निभाई है। सुल्तान अल जाबिर दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनियों में शामिल अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के प्रमुख भी हैं। उन्होंने यूएई के साथ पूरे क्षेत्र में और विश्व स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाने के प्रयास किए हैं। यूएई ने 70 देशों में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक खर्च किया है, जिसमें अगले दस वर्षों में कम से कम 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना है। (हि.स.)