नई दिल्ली (New Delhi)। महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप (Women’s Under-19 T20 World Cup) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) का शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे मैच में टीम ने स्कॉटलैंड (Scotland) को 83 रन से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। गोंगडी तृषा ने 57 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 33 रन बनाए। कैथरीन फ्रेजर को दो सफलता मिली। स्कॉटलैंड की टीम 13.1 ओवर में 66 रन पर ऑल-आउट हो गई।
भारतीय महिला टीम के लिए मन्नत कश्यप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। उनके अलावा अर्चना देवी ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। सोनम यादव को मैच में दो विकेट मिले। तीता साधु और सोप्पाधंडी यशश्री को एक भी विकेट नहीं मिला। भारतीय गेंदबाजों के सामने स्कॉटलैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया।
इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-6 में जगह पक्की कर ली है। हालांकि, टीम के लिए शेफाली वर्मा कुछ खास नहीं कर पाई। मुकाबले में भी वह कोई खास कमाल नहीं कर पाई और दो रन के निजी स्कोर कैच आउट हो गई। 34 रन पर दो विकेट गिरने के बाद त्रिशा और ऋचा घोष के बीच 70 रनों की साझेदारी बनी। जिसके दम पर भारत ने अपने 100 रन पूरे किए।
लक्ष्य का बचाव करने के दौरान भारत के लिए मन्नत कश्यप ने चार विकेट निकाले। स्कॉटलैंड के शुरुआती पांच में से चार बल्लेबाजों को मन्नत ने ही आउट किया। इसके बाद मध्यक्रम को निपटाने की जिम्मेदारी अर्चना देवी ने उठाई। उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद सोनम यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके।