Friday, September 20"खबर जो असर करे"

आधा किलो अफीम डिलीवर करने आए दो महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा

मुरैना! नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले माफियाओं पर पुलिस व्दारा कड़ी निगरानी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर बीती रात दो महिलाओं को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है । यह महिलाएं अफीम की डिलीवरी करने मुरैना में आई थी । पुलिस को जरिये मुखविर सूचना मिली कि जोरा रोड स्थित महर्षि स्कूल के पास दो संदिग्ध महिलाएं किसी का इंतजार कर रही हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना स्थल पर दबिश दी गई। पुलिस को देख दोनों महिलाएं भागने लगी । महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों को अपनी गिरफ्त में लिया । महिला पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान दोनों  की पहचान  एक महिला ग्वालियर तथा दूसरी महिला कैलारस निवासी के रूप में सामने आया। इन दोनों महिलाओं की तलाशी ली गई। दोनों के पास छोटी-छोटी दो पुड़िया मिली जिनमें महिलाओं ने अफीम होना बताया जांच के दौरान इनमें 500 ग्राम से अधिक अफीम निकली। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख रुपए से अधिक की कीमत बताई जा रही है। यह महिलाएं अफीम के डिलीवरी किसे करने आई थी। इस संबंध में महिला पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। अफीम लेकर आई महिलाओं के भी आपराधिक रिकॉर्ड बताए जा रहे हैं। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह महिलाएं मुरैना शहर के संजय कॉलोनी स्थित नशे का कारोबार करने वाली किसी महिला के संपर्क में थी। अफीम कहां से लाई गई और किसे डिलीवरी होनी थी । इस संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।