Friday, November 22"खबर जो असर करे"

व्यापार मेले में शेयर बाजार के गुर सीखाने के लिए स्टॉल लगाएगी सेबी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के प्रगति मैदान में 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) (41st India International Trade Fair (IITF)) की शुरुआत 14 नवंबर, सोमवार को होगी। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) (Market regulator Securities and Exchange Board of India (SEBI)) वित्तीय साक्षरता और निवेशक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस व्यापार मेला में हिस्सा लेगा।

सेबी ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि इस व्यापार मेले में मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस और इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से मार्केट एक्सपर्ट्स के टॉक शो, क्विज, स्किट और मपेट विजुअल शो के साथ निवेशक जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। बाजार नियामक ने कहा कि निवेशकों को भारतीय प्रतिभूति बाजार के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा सेबी राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ-2022) में ‘भारत का शेयर बाजार’ नाम से एक स्टॉल भी स्थापित कर रहा है। इस साल के व्यापार मेले का विषय ‘निवेश का अमृतकाल’ है। यह व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर यानी 14 दिनों तक चलेगा। (एजेंसी, हि.स.)