Friday, November 22"खबर जो असर करे"

टाइम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ किया घोषित

न्यूयॉर्क। प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम (prestigious magazine time) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) को 2022 के लिए टाइम का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित (Time’s ‘Person of the Year’ declared) किया गया है। पत्रिका ने अपने ताजा अंक में राष्ट्रपति जेलेंस्की को कवर पेज पर स्थान दिया है।

दरअसल, रूस-यूक्रेन वार में राष्ट्रपति जेलेंस्की पिछले 10 महीनों से रूस के खिलाफ विरोध की आवाज बनकर उभरे हैं। इस युद्ध में जेलेंस्की ने धैर्य और गंभीरता का परिचय देकर यूक्रेन से कई गुना बड़ी रूस की सेना का मुकाबला कर रहे अपने सैनिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं।

टाइम ने कहा कि अब जेलेंस्की की पीढ़ी विदेशी आक्रमणकर्ता के झटकों का सामना कर रही है। टाइम पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में उनके खेरासन दौरे का भी जिक्र किया, जिसे यूक्रेन के सैनिकों ने रूस से आजाद करवाया था। (एजेंसी, हि.स.)