Friday, November 22"खबर जो असर करे"

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। मौजूदा कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव वाला दिन बना रहा। शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की, दिन भर के कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में गिरकर लाल निशान में भी पहुंचा लेकिन अंत में खरीदारी के सपोर्ट से रिकवरी करके मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहा।

पॉजिटिव ग्लोबल क्लूज के कारण 19 अगस्त के बाद आज पहली बार सेंसेक्स ने 60 हजार अंक और निफ्टी ने 17,900 अंक के दायरे को पार करके कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बिकवाली के दबाव और उतार-चढ़ाव की वजह से दोनों ही सूचकांक इस ऊंचाई पर बरकरार नहीं रह सके।

आज दिन भर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान बना रहा। इसी तरह बैंकिंग, आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी तेजी बनी रही। एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में भी खरीदारी का रुख बना रहा, जिससे ये दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल्टी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 19 अगस्त के बाद पहली बार 60 हजार अंक के दायरे को पार किया। आज सेंसेक्स ने 357.53 अंक की बढ़त के साथ 60,045.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स उछलकर 60,119.80 अंक तक पहुंचा लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरने लगा।

सुबह 11 बजे के थोड़ी देर पहले बाजार में बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में 1:30 बजे के करीब बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स 53.83 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 59,634.39 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में जोर लगाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक दोबारा हरे निशान में पहुंचने में सफल रहा। दिन भर हुई खरीदारी और बिकवाली के बाद सेंसेक्स ने 104.92 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 59,793.14 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 124.60 अंक की मजबूती के साथ 17,923.35 अंक के स्तर पर खुला। 19 अगस्त के बाद निफ्टी पहली बार 17,900 अंक के दायरे को पार करने में सफल रहा। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण पहले 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी गिरकर 17,868.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिससे निफ्टी भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा लेकिन 11 बजे से थोड़ी देर पहले ही बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जो दोपहर 1:30 बजे तक जारी रहा। इस बिकवाली की वजह से निफ्टी 12.75 अंक की कमजोरी के साथ 17,786 अंक तक गिर गया।

इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी का रुख बनता नजर आया, जिसके कारण थोड़ी ही देर में निफ्टी दोबारा हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,833.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर खरीदारी के सपोर्ट पर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 17 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 24 कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 3.40 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.60 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.46 प्रतिशत, इंफोसिस 2.42 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट 1.97 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.56 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.54 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.44 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 1.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)