मुरैना । जिले में निर्धारित रूट के अनुसार ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ गांव-गांव में पहुंच रही है। विभिन्न ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्रव राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारियों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। सभी जगह जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं प्रधानमंत्री जी का संदेश बताया गया। ग्रामीणों को विभागवार योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी विभाग के अधिकारीगण एवं मैदानी अमले द्वारा प्रदान की गई। ग्राम स्तर पर ग्रामीणों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन को लेकर खासा उत्साह नजर आया।
मंगलवार जनपद पंचायत मुरैना के ग्राम बमूरबसई और जौरा के ग्राम चचिहा में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ पहुंची। ग्राम बमूरबसई में पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने पहुंचकर ग्रामीणों को यात्रा के महत्व की जानकारी देते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार दिये। ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधिगण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी देते हुए यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर स्थलों पर बडी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, आजीविका मिशन के समूह से जुडी महिलाएं, स्कूली विद्यार्थी, युवा, सहित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों एवं बुजुर्गों ने पूरे उत्साह से सहभागिता की। यात्रा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण आदि किया जा रहा।इस अवसर पर जनपद सीईओ मुरैना महावीर जाटव उपस्थित थे। जौरा विकासखण्ड के ग्राम चचिहा में ग्र्राम के सरपंच ने संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों के बीच वर्णन करने के लिये हम आपके बीच ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आई है। इसमें हम सबको जागरूक होकर योजनाओें का लाभ उठाना है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किये और मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्र्रस्तुति दी।