Friday, September 20"खबर जो असर करे"

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने बेन स्टोक्स, मैकुलम को छोड़ा पीछे

माउंट माउंगानुई। इंग्लैंड के ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स शनिवार को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान हासिल की। टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी टीम की दूसरी पारी के 49वें ओवर में न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलेइजन द्वारा फेंके गए ओवर में, स्टोक्स ने तीसरी गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाकर मैकुलम को पीछे छोड़ दिया, जो वर्तमान में इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच हैं।

स्टोक्स ने 33 गेंदों में 31 रनों की मनोरंजक पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्हें ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों स्टम्प आउट कराया।

90 टेस्ट मैचों में, स्टोक्स ने 36.00 के औसत से 109 छक्के , 12 शतक और 28 अर्द्धशतक के साथ कुल 5,652 रन बनाए हैं। प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 है।

वहीं मैकुलम के नाम 101 टेस्ट में 107 छक्के हैं। उन्होंने 38.64 की औसत से 6,453 रन बनाए। उनके नाम 302 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ लंबे प्रारूप में 12 शतक और 31 अर्द्धशतक दर्ज हैं।

मैच की बात करें तो फिलहाल इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 374 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 394 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने केवल 17 रनों पर 2 विकेट गंवा दिये हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 325 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जवाब मे कीवी टीम अपनी पहली पारी में 306 रन पर ऑल आउट हो गई थी। (एजेंसी, हि.स.)