Friday, November 22"खबर जो असर करे"

टेस्ट क्रिकेटः डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने रेहान अहमद

कराची। इंग्लैंड (England’s) के नवोदित लेग स्पिनर रेहान अहमद (debut leg-spinner Rehan Ahmed) टेस्ट इतिहास (test history) में पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज (Youngest bowler to take five wickets) बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि कराची में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हासिल की।

18 साल और 126 दिनों की उम्र में, रेहान पुरुषों के टेस्ट इतिहास में डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए। लेग स्पिनर रेहान ने पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कमिंस 18 साल, 193 दिन के थे जब उन्होंने 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 रन देकर 6 विकेट लिया था।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में कप्तान बाबर आजम (78) और आगा सलमान (56) के अर्धशतकों की मदद से 304 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए।

जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (111) के शतक और बेन फोक्स (64) के अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के लिए नौमान अली और अबरार अहमद ने 4-4 विकेट लिए।

इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम (54) और सौद शकील (53) के अर्धशतकों की बदौलत 216 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 50 और कप्तान बेन स्टोक्स 10 रन बनाकर नाबाद हैं। डकेट के अलावा जैक क्राउली ने 41 रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)